दिल्ली वासियों का प्रदूषण से हाल बेहाल है और सीएम घूम रहे हैं, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है, जिससे लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली में आज रविवार को भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 410 दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पोलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त होने का आरोप लगाया है।

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज जब दिल्ली वालों को सबसे ज़्यादा अपने मुख्यमंत्री की ज़रूरत है, लोग गैस चैम्बर में जीने के लिए मज़बूर हैं तो मेरा और हमारा मुख्यमंत्री पोलिटिकल टूरिज्म पर यहाँ वहाँ घूम रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि पराली ना जलाएं।

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने पोस्ट में लिखा है, “अरविंद केजरीवाल पोलिटिकल टूरिज्म पर। आज जब दिल्ली वालों को सबसे ज़्यादा अपने सीएम कि ज़रूरत है, लोग गैस चैम्बर में जीने के लिए मज़बूर है, मेरा और हमारा सीएम पोलिटिकल टूरिज्म पर यहाँ वहाँ घूम रहा है। आज दिल्ली का AQI 633 है @CMODelhi , आपके साथ तो पंजाब के सीएम भगवंत मान जी भी है, उनको बोलो पंजाब से पराली बहुत जल रही, उसको रोको , दिल्ली वालों का दम घुट रहा है।”