टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि आज समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कल 504 के मुकाबले आज 410 दर्ज किया गया है। तो वहीं आज द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज किया गया है।
लोधी गार्डन में सुबह की सैर करने वाले मनोहर लाल ने कहा कि “प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। लोधी गार्डन में पहले काफी लोग आते थे, लेकिन अब सिर्फ 10% लोग ही यहां आ रहे हैं। इस साल प्रदूषण अपने चरम पर है।” तो वहीं एक अन्य अजय ने कहा कि “प्रदूषण का आलम यह है कि आंखों में जलन होने लगी है। पहले हालात बेहतर थे, लेकिन अब हालात बदतर होते जा रहे हैं।”
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 504 दर्ज किया गया था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। तो वहीं शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 346, गुरुवार को 343, बुधवार को 336 दर्ज, मंगलवार को 327, सोमवार को 322 दर्ज किया था। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।