टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब हो रहा है और प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस बीच इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन, रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के अध्यक्ष, निदेशक-चिकित्सा शिक्षा, मेदांता, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों को सलाह दिया है कि जब AQI खराब हो तो बाहर ना जाए और अगर बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क का उपयोग जरूर करें।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि “व्यक्तिगत स्तर पर हम प्रदूषण उत्पन्न न करने और पर्यावरण के अनुकूल रहने का प्रयास कर सकते हैं। जब AQI खराब हो तो बाहर जाने से बचने का प्रयास करें और यदि बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क का उपयोग करें। सुबह की सैर और बाहरी व्यायाम से बचें। घर पर वायु शोधक का उपयोग करने से भी मदद मिलेगी।”
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 504 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। तो वहीं आनंद विहार इलाके में आज AQI 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया है।