राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल, AQI 504 किया दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है, जिससे लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली में आज यानी शनिवार को भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 504 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है।

वहीं आज आनंद विहार इलाके में AQI 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया है। इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया था, जो कि बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। तो वहीं गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 343, बुधवार को 336 दर्ज, मंगलवार को 327, सोमवार को 322 और रविवार को 309 दर्ज किया था।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।