टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 नवंबर 2023): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सदन से उनके निलंबन के मद्देनजर राज्यसभा सभापति से मिलने और बिना शर्त माफी मांगने का सुझाव दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने चड्ढा के वकील के बयान दर्ज किए कि सांसद का उस सदन की गरिमा को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं है, जिसके वह सदस्य हैं और वह राज्यसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांगेंगे ताकि वह बिना शर्त माफी मांग सकें।कोर्ट का कहना है कि सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में सभापति माफी पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सकते हैं।
बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को दिल्ली सेवा विधेयक के मसले पर पांच सांसदों के कथित तौर पर फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।