टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 नवंबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज प्रर्वतन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि प्रर्वतन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेशी से पहले ईडी को जवाब दिया है और समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने ED को जवाब में कहा है कि “समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।”