टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 नवंबर 2023): राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने आज बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर वाटर अलर्ट जारी करके यह जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक ईई (ईएंडएम) पी-1 डिवीजन द्वारा जीतगढ़ यूजीआर की 600 मिमी व्यास इनलेटलाइन पर फ्लोमीटर की स्थापना के कार्य के कारण चंद्रावल वाटर वर्क्स 2 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 12 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस प्रकार, 2 नवंबर की शाम और 3 नवंबर की सुबह कई इलाकों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।
सिविल लाइन्स, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र; कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र; करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र; पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी आसपास के क्षेत्र; और छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली आदि के कुछ हिस्से में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकालीन में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आप दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की आपातकालीन स्थिति के लिए क्षेत्र संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ईदगाह के लिए 011- 23537397 और 23677129, राजिंदर नगर के लिए 011-28742340, और गुलाबी बाग/शास्त्री नगर के लिए 011-23650040 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।