टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 नवंबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन भेजने को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मामले में बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे सभी को नोटिस भेज रहे हैं। एक ऐसा राज आ गया है जिसे बताने में भी शर्म आती है क्योंकि अगर दुनिया के लोग इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे। हम देश को कभी छोटा नहीं कर सकते। इसलिए मेरा मानना है कि मौन स्वर्ण है और चांदी बोल रही है।”
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में समन भेजा है और उन्हें 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस साल अप्रैल में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी।