दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने उठाए सख्त कदम, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 नवंबर 2023): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बुधवार को वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और जीआरएपी-2 उपायों के कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

बैठक के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी तथा सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश और डस्ट सप्रेसेंट मिलाकर पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी विभागों को रात में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि NCR राज्यों से दिल्ली में आने वाली डीजल बसों की चेकिंग के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है।

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 327, सोमवार को 322 और रविवार को 309 दर्ज किया था।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच “गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।