दिवाली से पहले जनता को लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 नवंबर 2023): दिवाली से पहले देश की जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर को देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 101 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1833 रुपए प्रति सिलेंडर है, जो कि पहले 1731 रुपए था। अगर अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1684 रुपए का था। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1943 रुपए है, जो कि पहले 1839.50 का था। तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपए तक पहुंच गई है, जो 1898 रुपए का मिलता था।

बता दें कि पिछले महीने 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब 1 नवंबर को फिर से इसकी कीमतों में 101 रुपए बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार ऑयल कंपनियां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 310 रुपए की बढ़ोतरी कर चुकी हैं।