दिल्ली की हवा लगातार होती जा है जहरीली, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, दिल्ली में आज यानी बुधवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 327 दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को AQI 322 और रविवार को 309 दर्ज किया था।

इस बीच दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “दिल्ली के लिए 1 नवंबर से 15 नवंबर तक काफी संवेदनशील होते हैं। अभी तापमान में भी कमी देखी जा रही है, हवा की गति भी कम है। ऐसे में जितने भी धूल कण हैं वे काफी नीचे हैं।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि “कल AQI 350 के करीब था। दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर काम हो रहे हैं। इससे काफी चीजें नियंत्रण में आई हैं। कुछ जगहों पर गाड़ियों द्वारा प्रदूषण ज्यादा हो रहा है। उसको लेकर पूरी दिल्ली के संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक रखी गई है।”

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच “गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।