दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई झंडी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 अक्टूबर 2023): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने एकता की शपथ दिलाई और लोगों को संबोधित किया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है। आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे, उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरो कर भारत माता का मानचित्र बनाने का काम हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।”

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और कई गणमान्य मौजूद रहें।।