दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 अक्टूबर 2023): देश के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का आज 148 वां जयंती है। इस अवसर पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है, “भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। पटेल जी के दृढ़ संकल्प ने ही एक सशक्त और अखंड भारत का निर्माण किया था।”

तो वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “भारतीय एकता और अखंडता के सूत्रधार – लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर, प्रण लेते है कि चाहे जो हो, तानाशाही के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी। हमारे क्रांतिकारी, हमारे गुरु और हमारा साहस है। हम लौह पुरुष के अनुयायी जेल की धमकियों से नहीं डरेंगे, न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।”