रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 अक्टूबर 2023): राजनीति में किस नेता का हृदय कब परिवर्तित हो जाए कहना बड़ा कठिन है। इन दिनों मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में “सच्चा हिंदू,बड़ा हिंदू” बनने को लेकर होड़ मची हुई है। नेता अपने अपने सुविधा के अनुसार इसे परिभाषित करते हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंदिर -मंदिर जाना, जनेऊ धारण करना, तिलक लगाना। कांग्रेस राहुल गांधी के इस अवतार को समान्य आस्था बताती रही तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इसे पॉलिटिकल स्टंट बता रहे थे। अब एकबार फिर कांग्रेस खेमे में “सच्चे हिंदू” की अलग-अलग परिभाषा गढ़ी जा रही है।
दरअसल, सोमवार को “सच्चे हिंदू” को परिभाषित करने के चक्कर में कांग्रेस के दो बड़े नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि
“जो व्यक्ति शांति का आचरण करता है और शांति की कामना करता है वह सच्चा हिंदू है…”
तो वहीं आचार्य प्रेमोद ने एक्स पर शशि थरूर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि
“सनातन को “मिटाने”
की घोषणा करने वाले “धूर्त” नेताओं के ख़िलाफ़, जो “क्रांति” का उद्घोष करता है वो “अच्छा” हिंदू है.”