राष्ट्रीय राजधानी में यातायात कल रहेगा प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर बच कर जानें की दी सलाह

Traffic Police

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संदर्भ में आज यानी सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। उत्सव के हिस्से के रूप में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 से ‘रन फॉर यूनिटी का प्रारम्भ होगा। इस वर्ष यह आयोजन 31 अक्टूबर 2023 को होगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस के हिस्से के रूप में आयोजित इस दौड़ को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 से हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सी-हेक्सागन मंगलवार को सुबह 6.45 बजे से सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-प्वाइंट, गोल चक्कर मानसिंह रोड, गोल चक्कर जसवन्त सिंह रोड, के. जी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग और गोल चक्कर मंडी हाउस पर मार्ग डायवर्जन किया जाएगा।

सामान्य यातायात के लिए उपलब्ध सुझाए गए मार्ग:

1. दक्षिण से उत्तर और इसके विपरीत: रिंग रोड – सराय काले खां – आई.पी. फ्लाईओवर – राजघाट, लाला लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड – डब्ल्यू-प्वाइंट – ए -प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग – कमल अतातुर्क मार्ग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट – गोल चक्कर आरएमएल, अरबिंदो मार्ग – अरबिंदो चौक- पृथ्वीराज चौक – गोल चक्कर एमएलएनपी – जनपथ या रफी मार्ग – कनॉट प्लेस – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (चेम्सफोर्ड रोड – मिंटो रोड)।

2. पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीतः आई.पी. मार्ग – ए -प्वाइंट डब्ल्यू-प्वाइंट- सिकंदरा रोड – मंडी हाउस – फिरोजशाह रोड गोल – चक्कर विंडसर प्लेस- अशोक रोड – गोल डाक खाना – आरएमएल शंकर रोड, एनएच-09 – रिंग रोड – भैरों मार्ग – मथुरा रोड – एसबीएम क्यू-प्वाइंट – अब्दुल कलाम मार्ग, रिंग रोड – आईएसबीटी कश्मीरी गेट- बुलेवार्ड रोड – रानी झाँसी फ्लाईओवर, और एनएच-09 – सराय काले खां बारापुला – एम्स – धौला कुआं से आगे।

3. केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस के दक्षिण में: मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट – गोल चक्कर आरएमएल – केंद्रीय सचिवालय के लिए पंडित पंत-मार्ग और कनॉट प्लेस के लिए पार्क स्ट्रीट-बाबा खड़क सिंह मार्ग/मंदिर मार्ग, मथुरा रोड -डब्ल्यू – प्वाइंट – सिकंदरा रोड – गोल चक्कर मंडी हाउस बाराखंभा रोड – कनॉट प्लेस, केंद्रीय सचिवालय के लिए – मथुरा रोड – डब्ल्यू-प्वाइंट सिकंदरा रोड – गोल चक्कर मंडी हाउस – फिरोजशाह रोड – गोल चक्कर विंडसर प्लेस – अशोक रोड – गोल डाक खाना और पंत मार्ग, अरबिंदो मार्ग – तुगलक रोड – गोल मेथी – कृष्ण मेनन मार्ग – रफी मार्ग रेल भवन – कनॉट प्लेस या अरबिंदो मार्ग पृथ्वीराज रोड – मोती लाल नेहरू मार्ग – गोल चक्कर एमएलएनपी – जनपथ – कनॉट प्लेस, और केंद्रीय सचिवालय के लिए – रेल भवन रेड क्रॉस रोड – इम्तियाज खान मार्ग – केंद्रीय सचिवालय रोड या अशोक रोड – गोल डाक खाना – पंत मार्ग – केंद्रीय सचिवालय।

4. मान सिंह रोड – राजपथ पार करने के लिए जनपथ और रफी मार्ग उपलब्ध हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि सी-हेक्सागोन के आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों को संभावित देरी का सामना करना पड़ सकता है और वे उपरोक्त सुझाए गए मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। यह राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाने का अवसर है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे सी-हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने में सहयोग करें।