मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर बोले अनुराग ठाकुर- ‘यह केजरीवाल और आप का भ्रष्ट चेहरा दिखाता है’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अक्टूबर 2023): सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई छह से आठ महीने में पूरी करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर सुनवाई धीमी गति से आगे बढ़ती है तो मनीष सिसोदिया बाद में फिर से ज़मानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया है कि 338 करोड़ रुपये के धन हस्तांतरण से संबंधित पहलू अस्थायी रूप से स्थापित हैं।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में इतनी धंसी हुई है कि आज उनका चेहरा इतना काला हुआ है। एक के बाद दूसरा भ्रष्टाचार का काम उनका बाहर आया है। उनके दिल्ली और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा और उन्हें जेल भेज दिया गया। फिर उनके शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य विधायकों को भी जेल भेज दिया गया। यह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भ्रष्ट चेहरा दिखाता है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये इनको ईमानदारी के सर्टिफिकेट देते थे और छाती ठोक-ठोक कर कहते थे कि ये ईमानदार है। एक के बाद आज दूसरे कोर्ट ने भी कहा कि मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल सकती।”

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।