दिल्ली एलजी ने सिख विरोधी दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अभियोजन पक्ष को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले में 12 हत्या के आरोपियों को बरी करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। एलजी कार्यालय की ओर से यह जानकारी शनिवार को दी गई है। बता दें कि इस मामले में पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 8 लोग मारे गए थे और एक घायल हो गए थे।

एलजी कार्यालय ने आगे बताया, उपराज्यपाल ने उच्च न्यायालय के 9 अगस्त, 2023 के फैसले को चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी गई थी।