दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जानें क्या है वजह?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2023): दिल्ली वासियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली के कई इलाकों में 30 और 31 अक्टूबर को 12 घंटों के लिए जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को एक्स पर वाटर अलर्ट जारी करके यह जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लोमीटर की स्थापना के कार्य के कारण चंद्रावल वाटरवर्क्स 30 और 31 को 12 घंटे के लिए बंद रहेगा, जिसके वजह से कई इलाकों में जल की आपूर्ति कम दबाव पर उपलब्ध होगी या नहीं होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र; कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र; करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी क्षेत्र; पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र; छावनी क्षेत्रों और दक्षिणी दिल्ली आदि के कुछ हिस्से में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकालीन में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम का नंबर 1916 जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर इमरजेंसी में क्षेत्र संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप

इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की आपातकालीन स्थिति के लिए क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दिल्ली जल बोर्ड ने ईदगाह के लिए 011-23537397, 23677129, राजिंदर नगर के लिए 011-28742340, गुलाबी बागलव/शास्त्री नगर के लिए 011-23650040 और चंद्रावल WW-2 के लिए 011-23819045, 23818525, 23810930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।