टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2023): नवरात्रि खत्म होते ही प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश में प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं। प्याज की ऊंची कीमतों पर गाज़ीपुर सब्जी मंडी के प्याज व्यापारियों ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं और इसके दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है।
प्याज की ऊंची कीमतों पर गाज़ीपुर सब्जी मंडी के एक प्याज व्यापारी का कहना है, “प्याज की आमद कम है जिसके कारण कीमतें ऊंची हैं। आज दरें 350 रुपये (प्रति 5 किलोग्राम) हैं। कल यह 300 रुपये थी। उससे पहले यह 200 रुपये थी। एक हफ्ते पहले दरें 200 रुपये, 160 रुपये या 250 रुपये आदि थीं। पिछले हफ्ते दरें बढ़ गई हैं। आपूर्ति में कमी के कारण दरें बढ़ी हैं।”
तो वहीं गाजीपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि “हम यहां प्याज खरीदने के लिए आए हैं। नवरात्रि से पहले प्याज की दरें 50 रुपये थीं, अब यह 70 रुपये प्रति किलो है। हमारी खरीद 70 रुपये प्रति किलो है और हम इसे खुदरा मार्केट में 80 रुपये किलो बेचेंगे। पहले ये 30-40 रुपये किलो था।अगर ऐसा ही चलता रहा तो दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच जाएंगे। प्याज के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। टमाटर के रेट भी बढ़ गए हैं। पहले टमाटर 20 रुपए किलो था, अब 40-45 रुपए किलो है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टमाटर भी 70 रुपए किलो तक पहुंच जाएगा।”