टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। इससे लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। साथ ही अस्थमा के मरीजों के लिए खतरा काफी बढ़ जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक आज शुक्रवार को भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गया है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “सर्दियों के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक में पहले से ही बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि, दिल्ली में अभी AQI 250 के आसपास है।”
उन्होंने आगे कहा कि “आनंद विहार में AQI के संबंध में, दिल्ली में चलने वाली सभी बसें सीएनजी हैं लेकिन यूपी से आने वाली बसें हैं वही पुरानी डीजल बसें हैं, जो क्षेत्र में बड़ा प्रभाव डाल रही हैं। इसलिए, हम केंद्र सरकार और यूपी और हरियाणा की भाजपा सरकारों से अनुरोध कर रहे हैं कि कम से कम सर्दियों के दौरान दिल्ली में केवल सीएनजी बसें ही भेजें।”
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार सुबह शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 तक पहुंच गया है। तो वहीं गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 दर्ज किया गया था। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।