दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी खराब श्रेणी में बरकरार, AQI 249 किया दर्ज

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। इससे लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। साथ ही अस्‍थमा के मरीजों के लिए खतरा काफी बढ़ जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं आज वायु गुणवत्ता सूचकांक में गुरुवार के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज शुक्रवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है।

इससे पहले गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है। तो वहीं बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 दर्ज किया गया है और मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 दर्ज किया गया था।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।