अभिनेता राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन, चुनाव आयुक्त बोले- बढ़ेगा मत प्रतिशत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (26/10/2023): फिल्म न्यूटन में एक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने अपना नेशनल आइकॉन नियुक्त किया है। आज दिल्ली के आकाशवाणी भवन में चुनाव आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकॉन नियुक्त किया। मतदाता शिक्षा और मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राजकुमार राव को नेशनल आइकॉन नियुक्त होने से युवाओं में मतदान को लेकर रुचि बढ़ेगी। आने वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत भी बढ़ेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत में चुनाव को उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

वहीं राजकुमार राव ने कहा ‘लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें।’ मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव निकाय प्रमुख हस्तियों को ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ के रूप में नियुक्त करता है।।