टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियां आते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है और इसे लेकर राजनीति बयानबाजी भी तेज हो जाती है। वहीं आज बुधवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराना ओछी राजनीति है। सौरभ भारद्वाज के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने हमला बोला है।
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक्स पर सौरभ भारद्वाज को टैग करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने हुए कहा कि “इसका मतलब अरविंद केजरीवाल ने वो झूठ कहा था कि पंजाब में आप की सरकार बन गई तो दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा। अभी तो इतना प्रदूषण भी नहीं बढ़ा इतने में ही अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया और एक नकारा केजरीवाल सरकार से उम्मीद भी क्या की जा सकती है।”
आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि “प्रदूषण पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। यह कहना कि दिल्ली जो भारत के नक्शे में नजर भी नहीं आती और वो पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला रही है तो ये एक छोटी राजनीति है। केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ बैठकर दीर्घकालिक योजना बनाना पड़ेगा।”