किसानों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी की दरों को दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अक्टूबर 2023): दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दिया है। कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों पर रबी सीजन, 2023-24 (01.10.2023 से 31.03.2024 तक) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पोषक तत्व आधारित सब्सिडी की दरों को मंजूरी दी गई है।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में किसान हितैषी सरकार ने निर्णय लिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव हम भारत के किसानों पर नहीं पड़ने देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “आगामी रवि मौसम जो कि 2023-24 का है उसके लिए नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपए प्रति किलो, फॉस्फोरस के लिए 20.42 रुपए प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपए प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रुपए प्रति किलो सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कुल 22,303 करोड़ रुपए का वय अनुमानित है।”