दिल्ली की दमघोंटू हवा में मामूली सुधार, पर्यावरण मंत्री ने कहा- फिर से बढ़ने की संभावना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को मामूली सुधार देखने को मिला है। सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। वहीं आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत की। इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ”दो दिन पहले दिल्ली में AQI लेवल 300 से ऊपर था। AQI लेवल में कमी दर्ज की गई है और ये 300 से नीचे आ गया है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव होता रहेगा अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 अक्टूबर के बाद यह शायद फिर से बढ़ जाएगी।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “मुझे लगता है कि तुलनात्मक रूप से इस बार दशहरा के दौरान कम संख्या में पटाखे फोड़े गए। मैं एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में राज्यों से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करना चाहूंगा क्योंकि इससे अपने राज्यों में लोगों के लिए यह आसानी से उपलब्ध है। मुझे लगता है कि अगर एनसीआर राज्य भी इस पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो इसका दिल्ली पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “हम अपने डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि दिल्ली में पीएम 10 धूल प्रदूषण कम हो रहा है। पूरी दिल्ली में धूल विरोधी अभियान चलाया गया है और सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसलिए, पीएम 10 कम हो रहा है लेकिन पीएम 2.5 बढ़ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “वाहनों से होने वाला प्रदूषण और बाहर बायोमास जलाने से होने वाला प्रदूषण इसमें प्रमुख भूमिका निभाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले जन जागरूकता अभियान ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की तैयारियों को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है।”

पराली जलाने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का ने कहा कि ”पराली जलाई जा रही है लेकिन अभी ऐसे मामलों की संख्या कम है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 अक्टूबर के आसपास ये मामले बढ़ेंगे। देखना होगा कि ये किस तरह के होते हैं पंजाब में उठाए गए कदमों का कितना असर हुआ है।”