दिल्ली के द्वारका इलाके में गश्त के दौरान एक भारी वाहन ने ईआरवी को मारी टक्कर, होम गार्ड की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अक्टूबर 2023): राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के द्वारका इलाके में गश्त कर रहे आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी है, इससे ड्यूटी पर तैनात एक होम गार्ड कर्मी की मौत हो गई है। तो वहीं मृतक होम गार्ड कर्मी की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एएसआई महेश कुमार और होम गार्ड धर्मपाल सरकारी जिप्सी में इलाके में गश्त पर थे। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्ष वर्धन ने कहा कि नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड पर गश्त के दौरान एक भारी वाहन ने ईआरवी को टक्कर मार दी। धर्मपाल घायल हो गए। उन्हें आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि वाहन के चालक जय लाल (23), जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।।