टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2023): दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। IMD वैज्ञानिक वीके सोनी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। साथ ही उन्होंने GRAP-2 के तहत जो उपाय किए गए हैं, उससे वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना जताया है।
दिल्ली में AQI स्तर पर IMD वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा कि “कल यह(AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया, जो 313 पर था लेकिन इस बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को बहुत पहले लागू कर दिया गया था। इस कारण वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है।”
IMD वैज्ञानिक वीके सोनी ने बताया कि “हमारा पूर्वानुमान है कि 26 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगी। आज, यह (AQI) 300 के करीब है लेकिन हमें उम्मीद है कि GRAP-2 के तहत जो उपाय किए गए हैं, उससे वायु गुणवत्ता को लाभ पहुंचेगा।”
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को समग्र वायु गुणवत्ता (AQI) 309 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज़ किया गया है। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।