दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। इससे आईटीओ से आश्रम तक यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “इस फ्लाईओवर से लोगों को बहुत फायदा होने वाला है। इससे टी जंक्शन पर ट्रैफिक जाम कम करने में मदद मिलेगी। यह 620 मीटर लंबा फ्लाईओवर है। इस प्रोजेक्ट के लिए 66 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे।”

उन्होंने आगे कहा कि “जब से हमने दिल्ली में सरकार बनाई है, हमने हर प्रोजेक्ट में पैसा बचाया है। इसी तरह इस प्रोजेक्ट में भी हमें 66 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन हमने इसे 50 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया। इससे सुविधा मिलेगी उन लोगों के लिए जो आईटीओ से आश्रम तक यात्रा करते हैं।”