टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रात 11:30 बजे तक पंचशील से जीके-1 की ओर बाहरी रिंग रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से सावित्री फ्लाईओवर की ओर, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और ईपीडीपी रोड/सीआर पार्क मेन रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सुझाए गए जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है और कहा कि तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, “आसपास के दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ के कारण रात 11:30 बजे तक पंचशील से जीके-1 की ओर बाहरी रिंग रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से सावित्री फ्लाईओवर की ओर, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और ईपीडीपी रोड/सीआर पार्क मेन रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन हिस्सों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।”