दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन नीति 31 अक्टूबर तक बढ़ी, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2023): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपनी मौजूदा दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को 31 दिसंबर तक तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का लाभ वाहन खरीदने वाले 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पोस्ट में कहा है, “सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने मौजूदा दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को 31.12.2023 तक या दिल्ली ईवी नीति 2.0 की अधिसूचना, जो भी पहले हो, तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।”

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि “मौजूदा नीति के तहत सब्सिडी सहित सभी प्रोत्साहन जारी रहेंगे। दिल्ली ईवी नीति 2.0 अंतिम चरण में है और आवश्यक मंजूरी के बाद जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा।”