टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक हो गई है और हर बार की तरह ठंड शुरू होते ही दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 दर्ज किया गया है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 173 दर्ज किया गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 266, नई दिल्ली में IGI टर्मिनल T3 पर 276 दर्ज की गई है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शनिवार को प्रदूषण स्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली NCR में GRAP-2 के तहत प्रतिबंध लागू किए हैं। दिल्ली एनसीआर में GRAP-2 प्रतिबंधों के तहत कोयले और लकड़ी से चलने वाले स्टोव के उपयोग पर प्रतिबंध होगा; सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे; सड़कों की नियमित सफाई और उन पर पानी का छिड़काव किया जाए; ट्रैफिक पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें कि ट्रैफिक जाम न हो ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच “खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।