वर्कर्स और हेल्पर्स के सुझाव को अमल में लाकर दिल्ली के आंगनवाड़ियों को और बेहतर बनायेंगे: आतिशी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आंगनवाड़ियों को कैसे और बेहतर बनाया जाए। इसे लेकर दिल्ली की महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने आज यानी शनिवार को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज प्रोजेक्ट के आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स से चर्चा की। महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने एक्स पर इससे संबंधित तस्वीरें शेयर यह जानकारी दी है।

महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने कहा कि “केजरीवाल सरकार आंगनवाड़ियों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस संकल्प को पूरा करने में सबसे अहम भूमिका हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स का है। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज प्रोजेक्ट के आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स से चर्चा की, कि कैसे हम आंगनवाड़ियों को और बेहतर बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि “खुशी है कि बेहतर पोषण, खेल पिटारा किट जैसी शानदार सुविधाओ के कारण अब पेरेंट्स बच्चों को प्राइवेट प्ले स्कूल से निकालकर हमारी आंगनवाड़ियों में भेज रहे है। वर्कर्स और हेल्पर्स के सुझाव अमल में लाकर हम इन्हें और बेहतर बनायेंगे। ताकि हर जरूरतमन्द माताओं-बच्चों को अच्छी देखभाल मिल सके।”