दिल्ली HC से AAP नेता संजय सिंह को लगा बड़ा झटका!, ED रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2023): दिल्ली उच्च न्यायालय से आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। ED रिमांड की अवधि 13 अक्टूबर को खत्म होने के बाद आप नेता संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद आप नेता संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देते हुए 13 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया था, लेकिन अब वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में में 4 अक्टूबर को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और लंबी पूछताछ भी की थी। उसके बाद से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।