आईजीआई एयरपोर्ट पर बैंकॉक जा रहे 4 भारतीय यात्रियों को रोका, 125 किलोग्राम वजन के 1.5 लाख मोर के पूंछ-पंख जब्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क आईजीआई हवाईअड्डा दिल्ली ने बैंकॉक जा रहे 4 भारतीय यात्रियों को रोका है। सीमा शुल्क ने यह कार्रवाई एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर की है। सीमा शुल्क ने उनके पास से 125 किलोग्राम वजन के 1.5 लाख मोर के पूंछ और पंख जब्त किए हैं। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

सीमा शुल्क आईजीआई एयरपोर्ट ने इस मामले में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सीमा शुल्क आईजीआई हवाईअड्डा दिल्ली ने बैंकॉक जा रहे 4 भारतीय यात्रियों को रोका और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के साथ पठित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 125 किलोग्राम वजन वाले 1.5 लाख मोर पूंछ पंख जब्त किए। आगे की जांच चल रही है।”