टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों का सीजन आते ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगता है। इसको लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार औद्योगिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान चलाने का फैसला किया है। इसे लेकर आज बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए आज हमने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की और उसमें निर्णय लिया गया कि 20 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया जाएगा।इसके लिए 66 टीमें बनाई गई हैं। कोशिश है कि औद्योगिक प्रदूषण को दिल्ली के अंदर नियंत्रण किया जाए। ये अभियान एक महीना चलेगा।”