कांग्रेस के पुराने पार्षदों की हुई ‘घर वापसी’, आम आदमी पार्टी को लगा झटका

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (18/10/2023): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षदों की ‘घर वापसी’ हुई । कोंडली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद राजीव वर्मा और पृथ्वी सिंह राठौड़ ने आज पुनः कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 से 10 सालों में केंद्र सरकार और दिल्ली की मौजूदा सरकार ने दिल्ली के लोगों को ठगने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी जनता के हित में हमेशा आगे रही है और लगातार कांग्रेस पार्टी से जो लोग किसी कारणवश चले गए थे उनकी वापसी हो रही है।

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस परिवार का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, हमें लगातार ऐसे लोग ज्वाइन कर रहे हैं जिनकी पहचान अपने इलाके में लोगों की सेवा करने की है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। लवली ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा के सातों सीटों पर भाजपा को जीत दर्ज करवाई लेकिन जनता की अपेक्षा पर वह सांसद खड़े नहीं उतरे। कांग्रेस पार्टी के तरफ से जवाब दो हिसाब दो अभियान चलाया जा रहा है और हम हर लोकसभा सीट पर जाकर जवाबदेही को तय करने के लिए विवश करेंगे।।