दिल्ली पुलिस ने साइबर जालसाजों के एक गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023): दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को साइबर जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर थोक विक्रेताओं को ठगने का काम करता था।

दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीना ने मंगलवार को बताया, “उत्तरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा साइबर ठगों का पर्दाफाश किया गया है। ये गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर थोक विक्रेताओं को ठगने का काम करता था।”

उन्होंने आगे बताया कि “शिकायत मिली थी कि सदर बाजार के एक थोक विक्रेता के साथ 3 लाख रुपये की ठगी हुई है। 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी क्रेडिट कार्ड और चेक बुक बरामद की गई है‌। एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर भी ठगी करने वाले इस गिरोह का हिस्सा थे। ये ठगी 2019 से चल रही थी‌।”