टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली में आज भी तेज हवा के साथ पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में बारिश की स्थिति आज से खत्म हो जाएगी।
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि “उत्तर-पश्चिम भारत में कल बहुत तेज़ पश्चिमी विक्षोभ आया था, जिस कारण अरब सागर से काफ़ी नमी रही। कई जगहों पर तूफान और भारी बारिश की गतिविधि दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बिजली गिरने से 2-3 लोगों की मौत की खबर है।”
सोमा सेन रॉय ने आगे बताया कि “यह बहुत मजबूत पश्चिमी विक्षोभ था, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज आंधी की गतिविधि हल्की हो जाएगी।बारिश की संभावना बहुत कम है। दिल्ली में बारिश की स्थिति आज से ही खत्म हो जाएगी।”