टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 अक्टूबर 2023): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यानी सोमवार को दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को एक्स पर बैठक की तस्वीरें शेयर करके दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली और इसके आसपास ₹65,000 करोड़ की कुल लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। इसका उद्देश्य लोगों को यातायात की भीड़ और प्रदूषण से राहत दिलाना है।
नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा है, “आज नई दिल्ली में @LtGovdelhi श्री विनय कुमार सक्सेना जी, केंद्रीय राज्य मंत्री @M_लेखी जी, सांसद @drharshवर्धन जी, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री @RamvirBidhuri जी, सांसद श्री @rameshbidhuri जी और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। हम दिल्ली और इसके आसपास ₹65,000 करोड़ की कुल लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू कर रहे हैं, जो पूरी होने के बाद लोगों को यातायात की भीड़ और प्रदूषण से बहुत जरूरी राहत मिलेगी।”