दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी रिपोर्ट

Safdarjung Hospital

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 अक्टूबर 2023): सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार का सफदरजंग अस्पताल भी एम्स की तर्ज पर रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी जांच की रिपोर्ट मरीजों को ऑनलाइन देने की दिशा में काम कर रही है।

अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि पूरे परिसर को हाईटेक वाईफाई सिस्टम से जोड़ा जाए। उसके बाद पूरी सुविधा को ऑनलाइन किया जाए। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डॉक्टर भी रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा, लैब की सुविधा को भी केंद्रीयकृत किया जाएगा। इससे मरीजों को सैंपल देने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा।

बता दें सफदरजंग अस्पताल जल्द ही प्राइवेट ओपीडी भी शुरू करने वाली है। यह कैसे काम करेगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इससे पहले सफदरजंग अस्पताल ने प्राइवेट वार्ड की सुविधा शुरू की थी, जिसमें मरीज शुल्क देकर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ उपचार करवा सकते है।।