भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं?, दिल्ली पुलिस ने दिए अहम टिप्स

Earthquake

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2023): दिल्ली-एनसीआर में रविवार को करीब 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्टर शेयर कर बताया कि भूकंप के दौरान क्या करें।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शांत रहें। दिल्ली पुलिस ने बताया कि टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें। झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकलें लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें, पुल इत्यादि पर जाने से बचें। साथ ही उन्होंने बताया कि आपात सहायता के लिए 112 पर कॉल करें।।