टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2023): भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ICC 2023 वर्ल्ड कप मैच खत्म हो गया। इस मैच में भारत को शानदार जीत मिली है। अब इस मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने नाराजगी जाहिर की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के लौटते समय स्टेडियम में फैंस जोर-जोर से “जय श्री राम” के नारे लग रहे हैं। उदयनिधि ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।
उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि “भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है। हालाकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है, यह एक नया निम्न स्तर है। खेल तो देशों के बीच एकजुटता बढ़ाता है और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देता है। इसे नफरत फ़ैलाने के औजार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।”