टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 अक्टूबर 2023): सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR-इंडिया के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज यानी शुक्रवार को 190 दर्ज की गई है, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी के अंतर्गत आता है। तो वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है और नोएडा (यूपी) में 212 ‘खराब’ श्रेणी में है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक के खराब श्रेणी में पहुंचने पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “कल पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा है। आज भी AQI 237 है, जो खराब श्रेणी में आता है। आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी।”
आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।