हाफ मैराथन के दौरान दिल्ली में यातायात रहेगा प्रभावित, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अक्टूबर को हाफ मैराथन आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर 15 अक्टूबर को दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, “दिल्ली 15 अक्टूबर, 2023 को ऐसे ही एक जन भागीदारी खेल प्रतिष्ठित हाफ मैराथन की मेजबानी करेगा। दिल्ली हाफ मैराथन में 37000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसे सुबह लगभग 05:20 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी।”

हाफ मैराथन एमेच्योर सुबह 05:20 बजे से जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर टी / आर भीष्म पितामह मार्ग – टी / एल लोधी रोड – श्री अरबिंदो मार्ग से लोधी रोड पर यू / टर्न – लोधी रोड पर सीधे मथुरा रोड की ओर टी / एल मथुरा रोड – टी / – एल सुब्रमण्यम भारती मार्ग – डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग पर टी / एल सी हेक्सागोन – टी / एल कर्तव्यपथ – टी / आर रफी मार्ग – राउन्ड अबाउट रेल भवन – टी/एल रफी मार्ग – टी / एल रफी मार्ग – टी / एल संसद मार्ग- – यू / टर्न संसद मार्ग – टी / एल रफी मार्ग – टी / मार्ग – राउन्ड अबाउट रेल भवन – टी / एल रफी मार्ग -टी/एल कार्तव्यपथ – टी / एल जनपथ-यू/टर्न होटल ली- मेरिडियन के पास जनपथ पर सीधे कर्तव्यपथ – टी/ एल कार्तव्यपथ-इंडिया गेट कैनोपी की ओर सीधे सी- हेक्सागोन – टी / एल सी हेक्सागोन (गलत कैरिजवे) पर वापस – टी / आर डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग – टी / एल सुब्रमण्यम भारती मार्ग – टी / आर मथुरा रोड – टी / आर लोधी रोड पर टी / एल भीष्म पितामह मार्ग की ओर बढ़ें।

10 किलोमीटर मार्ग सुबह 05:20 बजे से संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होकर राउन्ड अबाउट पटेल चौक – टी / एल संसद मार्ग – टी / – एल रफी मार्ग – राउन्ड – अबाउट रेल भवन – टी / एल रफी मार्ग – टी / एल कार्तव्यपथ – टी / एल जनपथ – होटल ली मेरिडियन के पास जनपथ पर यू / टर्न और सीधे कर्तव्य पथ – टी / एल कार्तव्य पथ – इंडिया गेट कैनोपी – सी – हेक्सागोन – टी / एल सी हेक्सागन (गलत कैरिजवे) पर वापस सी – हेक्सागोन – टी / एल सी – हेक्सागोन (गलत कैरिजवे) की ओर बढ़ें। आर मथुरा रोड – लोधी रोड पर टी / आर टी / एल भीष्म पितामह मार्ग – टी / एल जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स – स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के बाहर फिनिश होगा।

हाफ मैराथन एलीट सुबह 07:00 बजे से जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर – टी / आर भीष्म पितामह मार्ग – टी / एल लोधी रोड – श्री अरबिंदो मार्ग से लोधी रोड पर यू / टर्न – सीधे लोधी रोड से मथुरा रोड की ओर टी / एल मथुरा रोड – टी/ एल – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग पर टी / एल सी हेक्सागोन – टी / एल कर्तव्यपथ – रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न – कर्तव्यपथ की ओर वापसी – इंडिया गेट की ओर – इंडिया गेट कैनोपी की ओर – सी- हेक्सागन पर वापस सी – हेक्सागोन – टी / एल सी हेक्सागन पर वापसी – डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग (गलत कैरिजवे) – टी / एल सुब्रमण्यम भारती मार्ग (गलत कैरिजवे) – टी/आर मथुरा रोड (गलत कैरिजवे) – लोधी रोड पर टी / आर (गलत कैरिजवे) – सीधे अरबिंदो मार्ग पर जाएं- यू /टर्न और वापस लोधी रोड (गलत कैरिजवे) पर जाएं- टी / आर भीष्म पितामह मार्ग (गलत कैरिजवे) टी / एल जेएलएन स्टेडियम – कॉम्प्लेक्स (गलत कैरिजवे) – स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के बाहर खत्म करें।

विनियम और विचलन

उपरोक्त सड़कों पर सुबह 05:00 बजे से 10:00 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। हालांकि, आपातकालीन वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा होगी। प्रतिभागियों के स्थान और घनत्व के आधार पर मार्ग के साथ स्थित जंक्शनों पर क्रॉस ट्रैफिक मूवमेंट की अनुमति दी जाएगी।

इन मार्गों पर आवश्यकता के अनुसार यातायात को किया जाएगा डायवर्ट:

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, सेवा नगर फ्लाईओवर के नीचे 4th एवेन्यू- भीष्म पितामह मार्ग जंक्शन, कोटला रेड लाइट, 4th एवेन्यू पर सेवा नगर रेड लाइट, 5th एवेन्यू पर मेहरचंद मार्केट रेड लाइट, 2nd एवेन्यू, जोर बाग कॉलोनी रोड, अरबिंदो मार्ग – लोधी रोड जंक्शन राजेश पायलट मार्ग-अमृता शेरगिल मार्ग जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मैक्स मूलर मार्ग जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग- महर्षि रमन मार्ग जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-आर्क बिचॉप मकारियोस मार्ग जंक्शन, लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुम्बद, मथुरा रोड-भैटों रोड जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड जंक्शन, Q-पॉइंट, राउन्ड – अबाउट मान सिंह रोड, जनपथ – मौलाना आजाद रोड जंक्शन, राउन्ड – अबाउट सुनहरी मस्जिद, राउन्ड – अबाउट गुरुद्वारा रकाबगंज, राउन्ड – अबाउट गोल डाक खाना, जय सिंह रोड – बाबा खड़क सिंह लेन जंक्शन, संसद मार्ग आउटर सर्कल जंक्शन, बूटा सिंह, राउन्ड – अबाउट विंडसर प्लेस, राउन्ड – अबाउट जसवंत सिंह, तिलक मार्ग – सी हेक्सागन जंक्शन, पुराना किला रोड-सी षट्कोण जंक्शन, शेरशाह रोड-सी हेक्सागन जंक्शन, शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन, तिलक मार्ग – भगवान दास रोड जंक्शन और W-पॉइंट पर आवश्यकता के अनुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।