रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 अक्टूबर 2023): आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर आज सुबह सुबह ED के अधिकारी पहुंच गए। उनके कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक पर वफ्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफरी और अन्य अनियमितताओं के आरोप हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।अब ED ने इसी एफआईआर के आधार पर आप विधायक पर जांच शुरू की है।
क्या है वफ्फ बोर्ड का पूरा मामला?
साल 2022 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमानतुल्लाह खान और उनके करीबियों के पांच ठिकानों पर रेड की थी। रेड के दौरान अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से एक पिस्टल ब्रेटा मिली। इस पिस्टल का लाइसेंस नहीं था वहीं छापेमारी के दौरान 12 लाख रुपए कैश भी मिले थे।
अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वफ्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद के दुरुपयोग करने का आरोप है। अमानतुल्लाह खान पर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं। नियम का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों की अवैध नियुक्ति का आरोप भी इनपर लगा है। इस संबंध में एसीबी ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी के अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।।