इजराइल -फिलिस्तीन विवाद में कूदे समाजवादी पार्टी के नेता, जनता ने सिखा दिया सबक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 अक्टूबर 2023): इजराइल -फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई में भले ही यूपी का कोई लेना देना ना हो लेकिन नेता अपने हिसाब से मौका को भुनाने में लग जाते हैं। लेकिन कई बार उनको यह मौका का फायदा उठाना उल्टा पड़ जाता है।

ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता मुनाउद्दीन, आबिद और जफरखां के साथ। मुनाउद्दीन छावनी विधानसभा के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं। बाकि के दोनों वार्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं। इन दोनों ही नेताओं को इजराइल -फिलिस्तीन विवाद में कूदना भारी पड़ गया।

दरअसल इन तीनों नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सुबह सुबह फिलिस्तीन के समर्थन में एक बड़ी सी हार्डिंग लगा दी, जिसमें इजरायल के समानों के बहिष्कार करने की अपील की गई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके ही समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और मोहल्ला में राजनीति करने का आरोप लगाया और होर्डिंग का विरोध किया। काफी विरोध होने के बाद सपा नेता ने होर्डिंग उतार कर उसे जला दिया और सभी मुहल्ले वालों से माफी भी मांगी।।