टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 सितंबर 2023): दिल्ली के किराड़ी, घेवरा और नरेला इलाके के लोगों को जल्द ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है। यहां दो रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और एक रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियर सेंटर (यूटीपैक) ने मंजूरी दी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियर सेंटर की मीटिंग में किराड़ी (क्रॉसिंग नंबर-12) और घेवरा फाटक (क्रॉसिंग नंबर-18) पर आरओबी और नरेला मंडी रेलवे फाटक (क्रॉसिंग नंबर-16) पर आरयूबी को मंजूदी दी गई है।
दो आरओबी और एक आरयूबी को बनाने का काम दिल्ली नगर निगम करेगी। इसके बनने से नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि अभी खास तौर पर किराड़ी, कंझावला, बवाना, घेवरा और बहादुरगढ़ से लगे एरिया के लोग इन फाटक पर काफी देर तक फंसे रहते हैं और यहां के लोग काफी साल से आरओबी और आरयूबी की मांग कर रहे थे।