टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28/09/2023): मंगलवार, 26 सितंबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में स्वर्गीय सदा बहार देव आनंद साहब के जन्म शताब्दी वर्ष पर अजय चौधरी और लुत्फ़ द्वारा आयोजित, उनके कुछ लोकप्रिय गीतों के साथ उनके जीवन परिचय और कार्यों का जश्न मनाने के लिए एक रंगारंग संगीतमय शाम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मंच का बख़ूबी संचालन करते हुए भावना नीलम कोहली और अजय मनकोटिया ने देव साहब के जीवन परिचय और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी गायक और गायिकाओ को अपने गीत सुनाने के लिए आमंत्रित किया। सभी गायक और गायिकाओ ने अपने-अपने गीतों के माध्यम से हॉल में बैठे सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हॉल में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। कुछ खास गायको द्वारा गाए गए गीत जैसे कि नवीन आनंद द्वारा गाए गए गीत जाएं तो जाएं कहां, सीमा मानसिंह द्वारा प्रस्तुत तकदीर से बिगड़ी हुई तदवीर बना ले, अजय चौधरी की जी की प्रस्तुति बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार तथा युवा गायक मो. अयान वारिस की प्रस्तुति दिन ढल जाए हाए रात ना जाए ने शमां बांध दिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इनके अलावा गायक अजय मनकोटिया, भावना नीलम कोहली, चित्रा कुमार, डॉ. जे.एस. बत्रा, फेनिस पंवर, मेजर जनरल के.टी. गजरिया आदि ने अपने मनमोहक गीतों से हाल में बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया इस दौरान पूरा हाल गणमान्य दर्शकों से खचाखच भरा था और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।
अंत में सभी गायकों के सामूहिक गीत माई जिंदगी का साथ निभाता चला गया। हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया की खूबसूरत प्रस्तुति के साथ संगीतमय शाम का सुखद समापन हो गया