केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को दिखाई हरी झंडी, बताया गेम-चेंजिंग विकास

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 सितंबर 2023): केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यानी सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे परिवहन का भविष्य हरित हाइड्रोजन पर होगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे परिवहन का भविष्य हरित हाइड्रोजन पर होगा। हरित हाइड्रोजन की लागत कम होनी चाहिए। यह एक गेम-चेंजिंग विकास है।”