महिला आरक्षण बिल लाने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने विजय चौक पर मिठाई बांटकर मनाया जश्न

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 सितंबर 2023): महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित हो गया है। वहीं आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को राज्यसभा में पेश किया है। इस बीच बीजेपी महिला मोर्चा ने विजय चौक पर मिठाई बांटकर महिला आरक्षण बिल पेश करने के लिए जश्न मनाया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

महिला आरक्षण बिल पर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ”महिला आरक्षण बिल के लिए हम पीएम मोदी और सभी सांसदों को धन्यवाद देते हैं। आज देश की सभी महिलाएं खुश हैं और 27 साल के बिल का ‘वनवास’ खत्म हो गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही देश की 33 फीसदी महिलाएं संसद में नजर आएंगी।”

आपको बता दें कि महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो चुका है, जिसे नारी शक्ति वंदन बिल नाम दिया गया है। इस बिल के पक्ष में 454 सांसदों ने वोट किया। तो वहीं इसके खिलाफ में 2 सांसदों ने वोट किया। बिल के खिलाफ में वोट डालने वाले दोनों सांसद एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील है।